बिना जीमेल में किसी एंड्रॉयड फोन को अथवा उसमे व्हाट्सएप का उपयोग किया जा सकता है क्या ?

 आजकल एड्रॉयड फोन की मांग कितनी बढ़ गई है , ये आपको बताने की आवश्यकता नहीं है। आज कुछ सीमित क्षेत्रों (आदिवासी क्षेत्र , जंगलों में रहने वाली जनजातियां आदि) को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र के निवासी इसका इस्तेमाल किसी न किसी रूप में कर रहे हैं। चाहे वह टीवी , मोबाइल हो या कोई अन्य गैजेट्स। आज हम आपको एंड्रॉयड फोन से जुड़ी दो महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर से अवगत कराएंगे। तो आइए जानते हैं कि ये प्रश्न कौन - कौन से हैं। ये प्रश्न हैं -

  1. क्या बिना जीमेल के एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है ?
  2. क्या जीमेल / जीमेल अकाउंट के बिना एक यूजर अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकता है ?

क्या बिना जीमेल के एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

इसका उत्तर आपके स्वयं के ऊपर निर्भर करता है। ऐसा हम यहां इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग जीमेल / जीमेल अकाउंट के साथ अथवा इसके बिना कर पाना आपके द्वारा मोबाइल में मौजूद apps और फीचर के उपयोग किए जाने पर निर्भर करता है। स्पष्ट रूप से कहें तो - यदि आप अपने स्मार्टफोन में बहुत ही कम कार्य ( जैसे - कॉलिंग , मैसेजिंग , अलार्म , गाने सुनना , ऑफलाइन वीडियो देखना , फोटो क्लिक करना , कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना आदि ) का ही इस्तेमाल करते हैं , तो एंड्रॉयड मोबाइल का आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप कोई इसे कार्य करना चाहते हैं , जिसके लिए एक जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होती है ( जैसे - गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल , किसी को जीमेल भेजना , व्हाट्सएप अथवा गूगल पे चलाना आदि ) , तो  इस कार्य को आप बिना जीमेल अकाउंट खोले नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति में जीमेल अकाउंट का किसी एंड्रॉयड मोबाइल में होना अति आवश्यक हो जाता है।

क्या एंड्रॉयड मोबाइल में बिना जीमेल अकाउंट के व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

आप सभी ने कभी न कभी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया ही होगा। तो आपको ये भी पता होगा कि व्हाट्सएप में लॉगिन कैसे किया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं।

इसके लिए आपको एक जीमेल की आवश्यकता होती है। जिसके द्वारा आपको व्हाट्सएप चैटिंग को बैकअप और रिस्टोर किया जा सके। इस प्रकार आप बिना जीमेल अकाउंट के व्हाट्सएप में लॉगिन नहीं कर पाएंगे। यदि लॉगिन ही नहीं कर पाएंगे तो फिर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाना तो मुश्किल है। यहां पर मुश्किल इसलिए कहा है क्योंकि भविष्य में हो सकता है कि आप बिना जीमेल अकाउंट के व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएं।

Comments