Posts

बिना जीमेल में किसी एंड्रॉयड फोन को अथवा उसमे व्हाट्सएप का उपयोग किया जा सकता है क्या ?

 आजकल एड्रॉयड फोन की मांग कितनी बढ़ गई है , ये आपको बताने की आवश्यकता नहीं है। आज कुछ सीमित क्षेत्रों (आदिवासी क्षेत्र , जंगलों में रहने वाली जनजातियां आदि) को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र के निवासी इसका इस्तेमाल किसी न किसी रूप में कर रहे हैं। चाहे वह टीवी , मोबाइल हो या कोई अन्य गैजेट्स। आज हम आपको एंड्रॉयड फोन से जुड़ी दो महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर से अवगत कराएंगे। तो आइए जानते हैं कि ये प्रश्न कौन - कौन से हैं। ये प्रश्न हैं - क्या बिना जीमेल के एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है ? क्या जीमेल / जीमेल अकाउंट के बिना एक यूजर अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकता है ? क्या बिना जीमेल के एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है ? इसका उत्तर आपके स्वयं के ऊपर निर्भर करता है। ऐसा हम यहां इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग जीमेल / जीमेल अकाउंट के साथ अथवा इसके बिना कर पाना आपके द्वारा मोबाइल में मौजूद apps और फीचर के उपयोग किए जाने पर निर्भर करता है। स्पष्ट रूप से कहें तो - यदि आप अपने स्मार्टफोन में बहुत ही कम कार्य ( जैसे - कॉलिंग , मैसेजिंग , अलार्म ,